boycott alcohol: शराब दुकान का महिलाओं ने किया विरोध, लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी
पिछले 1 साल से परेशान है महिलाएं,महिलाओं का विरोध देख जाम व शराब की बोतल लेकर भागे शराब प्रेमी
खंडवा मे शराब दुकान का विरोध कर एव रही महिलाओं को देखकर सुरा प्रेमियों की भगदड़ मच गई। कोई छलकता जाम लेकर दौड़ पड़ा तो किसी के हाथ में शराब की बोतल थी। महिलाओं ने दुकान के सामने के चुनाव बहिष्कार का बैनर लेकर र प्रदर्शन किया। शराब दुकान हटाने के नारे लगाए। यह शराब की दुकान लालचौकी क्षेत्र में विजय नगर के पास स्थित शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है। पिछले छह माह से माह से महिलाओं
महिलाओं का आक्रोश देख शराब की बोतल व गिलास लेकर दौड़ते दिखे शराबी
boycott alcohol:महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। एक माह से अपने घरों के बाहर चुनाव बहिष्कार का बोर्ड भी लगा रखा है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होता देख महिलाएं घरों से बाहर निकल आई। विजयनगर, तिलक नगर, देवश्री कालोनी, विद्यानगर, आदर्श नगर और दीपश्री कालोनी की महिलाओं ने शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं के आक्रोश को देख शराब दुकान के बाहर पर शराब पी रहे हैं लोग भाग खड़े हुए। यहां एक समय से 100 से अधिक लोगों का जमावड़ा रहता है।
महिलाओं की सुनने वाला कोई नहीं
वही रेखा शुक्ला ने बताया की हमारे घर के सामने ही शराब दुकान हैं। लोग अपनी बाइक उनके आंगन में में खड़े कर देते हैं। इससे परेशान होकर आज विरोध किया है। दुकान नहीं हटती है तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। एक भी महिला वोट नहीं डालेगी न परिवार के लोगों को वोट डालने देगी।
इसे भी पढ़े :-Sihor news:देवी मंदिर से लौटते समय टवेरा गाड़ी हुई अनियंत्रित,3की मौत
यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb