selfie of death: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसा: सेल्फी ले रहे छात्र का पैर फिसला
250 फिट गहरी नर्मदा नदी में डूबा छात्र, 19 वर्षीय छात्र की तलाश कर रहे गोताखोर
SGSITS में पढ़ता है, ग्वालियर निवासी छात्र
selfie of death: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान 19 वर्षीय छात्र का पैर फिसल गया और वह सीधे नर्मदा नदी में जा गिरा। करीब ढाई सौ फीट गहरे पानी में डूबे छात्र का अबतक कोई पता नहीं चला है।
गोताखोर की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। बताया जा रहा है, कि ग्वालियर का रहने पार्थ अग्रवाल इंदौर के SGSITS में पढ़ता है। पार्थ अपने दोस्तो के साथ ओंकारेश्वर घूमने आया था, इसी दौरान वह चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नर्मदा नदी में जा गिरा।
इसके बाद पार्थ के साथ मौजूद उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया। मौके पर मौजूद नाविकों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और गोताखोरों तथा मांधाता थाना पुलिस को सूचना की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम के साथ उसकी तलाश शुरू की।
चूंकि घटना रात में हुई थी, इसीलिए अंधेरे में सर्चिंग करना संभव नहीं था। सुबह 7:00 बजे से गोताखोरों की टीम 1 किलोमीटर के दायरे में छात्र को तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।
selfie of death: गोताखोर कैलाश बोरकरे ने बताया कि पार्थ चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। उसे ढूंढने का काम लगातार चल रहा है। इधर मांधाता थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
वहीं पुलिस ने परिवारजनों को सूचना दे दी है जहां परिवार जनों को रो रो कर बुरा हाल है और वह मानवता नदी के तट पर बैठे हुए अपने बच्चों के शव का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-vulture:आधी वा तूफान के बीच पहुंच गया गिद्ध का बच्चा गांव
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.