Mp news:बेटी के मैसेज का नहीं मिला जवाब, गले और हाथों पर मिले रहस्यमय निशान

July 26, 2025, 9:53 AM
2 Mins Read
4 Views
20250726 094923 News E 7 Live

Mp news : हनुमना कोर्ट के स्टोनो की संदिग्ध मौत से सनसनी 

बेटी के मैसेज का नहीं मिला जवाब, गले और हाथों पर मिले रहस्यमय निशान

Mp news : हनुमना न्यायालय परिसर स्थित स्टोनो श्रीकांत मिश्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गुरुवार की सुबह उनका शव उनके ही रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक श्रीकांत मिश्रा (उम्र लगभग 50 वर्ष), ग्राम पिपरा, पोस्ट नौढिया थाना लौर देवतालाब के निवासी थे और हनुमना कोर्ट में नजीर के पद पर पदस्थ थे।

परिजनों को हनुमना थाना द्वारा सूचना दी गई कि श्रीकांत जी की तबीयत बिगड़ गई है, लेकिन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। श्रीकांत मिश्रा का शव रूम में जमीन पर बेसुध पड़ा मिला। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव हो सकेगा।

Mp news : बेटी के मैसेज पर नहीं मिला रिप्लाई, फिर आई कॉल

मृतक की बड़ी बेटी निधी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बुधवार को पिता से उनकी बातचीत हुई थी। इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर कई मैसेज किए लेकिन श्रीकांत मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। अगले दिन हनुमना थाने से कॉल आया कि “आपके पिताजी की तबीयत खराब है”।

कमरे में मिले रहस्यमय निशान — हत्या की आशंका?

बेटी निधी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वे पिता के रूम में पहुंचीं, तो उनका शरीर शटर के पास पड़ा था। हाथ में तीन-चार छेद जैसे निशान, हल्का खून, गले में काले निशान और शरीर के बाईं ओर राइसेस (सूजन या उभरे हुए हिस्से) दिखाई दिए। इन परिस्थितियों ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच के बाद खुलेगा रहस्य

फिलहाल हनुमना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह अचानक हुई प्राकृतिक मौत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है।

Exit mobile version