Sex racket:सेक्स रैकेट का किया पुलिस ने पर्दाफाश,2 महिलाओ को पकड़ा
Sex racket:मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने गांव मेनपुरिया स्थित एक मकान में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन गेंग का पर्दाफाश किया है। यह गेंग लगभग 2 साल से सकरी थी, और बार-बार अपना स्थान बदलते लेते थे।इस चक्कर में पुलिस की पकड़ से दूर थे।इस मामले में पुलिस को दो आरोपी महिलाओं के मोबाइल से दो-दो मिनट लोगों से बातचीत की 30/35 वॉइस आडियो भी मिले है ।
दबिश वाले मकान से 3 लाख मिले हैं पुलिस का मानना है की, गैंग अब तक ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख से अधिक रुपए वसूल कर चुकी थी।अबतक 8 से 10 मामलों की जानकारी भी सामने आई है, मामले में पुलिस ने दो महिलाओं और एक नाबालिक गिरफ्तार किया है।अभी दो आरोपी फरार है दो मेनपुरिया और 2 अलोट के जबकि एक बड़ोद का रहने वाला है।
नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि सेक्स सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूल करने से जुडी कई गंभीर शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। इस मामले को गंभीरता लेते हुए एसपी अनुराग सुजानिया ने विशेष टीम का गठन किया। जिसमें नई आबादी टीआई ने पीड़ित पक्षों के माध्यम से पूरे रैकेट तक पहुचे।
Sex racket: पुलिस की दबिश के बाद परते खुल गई। पुलिस ने मेनपुरिया में रहने वाली महिला और उसकी सहयोगी आलोट क्षेत्र की महिला के साथ एक नाबालिक को हिरासत में लिया है। इस मामलें दो फरार आरोपी जोकि आलोट के शैतान सिंह व राजेश टेलर निवासी बड़ोद को भी आरोपी बनाया है।
नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया की ये गेंग पूरी प्लानिंग के साथ काम करती थी। पहले किसी व्यक्ति को टारगेट बना कर जसका मोबाइल नंबर लेकर उसपर मिस कॉल करके बातों का सिलसिला शुरू किया जाता था। उसके बाद उसको मिलने घर बुलाकर, सभी आरोपी उसको घर ही बांधकर उसको ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल करते थे। या जसके घरवालों से ब्लैकमेल कर के पैसा वसूल किया जाता था। महिलाओं की प्रोफाइल ठीकठाक।
इस मामले अभी जांच चल रहीं है।
No Comment! Be the first one.