Shahdol news:बाइक से टूटे पुल मे युवक कर रहे स्टंट

August 4, 2024, 7:49 AM
2 Mins Read
4 Views
20240804 113550 News E 7 Live

Shahdol news : यहां टूटे पुल पर युवक बाइक से कर रहे स्टंट

Shahdol news: वैसे इस सावन के महीने में जहां वारिश अपने पूरे यौवन में है पूरे प्रदेश में मेघ राज की कृपा अब आफत बनती नजर आ रही हे पुल हो या सड़क नदी के तेज सैलाब के सामने कुछ भी टिक नहीं पा रहा कही पूरी की पूरी सड़क बह रही है तो कही पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाब से पूरा पुल ही डगमगा रहा है शहडोल जिले में भारी बारिश अलर्ट के बीच बारिश के चलते पुल पूलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं पिछले 24 घण्टे में

Shahdol news : तेज बारिश के चलते शहड़ोल जिले के ब्यौहारी में स्थित ग्राम सूखा कल्हारी के बीच बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और प्रशाशन द्वारा लोगों का आना जाना भी इस पुल से बंद करा दिया गया है लेकिन कुछ अति उत्साही युवा इस टूटे पुल पर भी अपनी कला दिखाने से बाज नहीं आ रहे है और तो और वीडियो बना के सोसल साइट पर अप लोड कर के बाहबाही लूटने का प्रयास कर रहे है पर शायद प्रशाशन की बार बार समझाइस के बाद भी शायद ये इस बात से अनजान हैं की एक छोटी सी चूक से इनकी जान भी जा सकती है

 

प्रदेश में हो रही लगातार वारिस से शहडोल जिले के ब्योहारी जनपद के ग्राम सूखा-कल्हारी-धंधोकोइ-चरखा-भोलहरा- जमाई सहित 50 से अधिक गांव हुए प्रवाहित हुए हैं हालाकि अब तक कोई जनहानि नही हुई है

जिला प्रशासन ने एहतियातन आने जाने पर लगाई रोक ग्रामीणों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से आने जाने को कहा है बही ये पुल

लोगो के जान का बना हुआ है खतरा, पुलिस स्टॉपर लगाकर आने जाने वालों को रोक कर समझाइस दे रही है लेकिन प्रशाशन के लाख प्रयास के बाद भी लोग अपनी कला बाजी दिखाने से बाज नहीं आ रहें हैं।

Exit mobile version