Sidhi news:शिवसेना ने बजरंग धाम कपुरी कोठार मूडी तलाव मंदिर पर्यटन सौंदर्य करण को लेकर सौंपा पत्र

September 30, 2024, 7:15 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20240930 WA0007 News E 7 Live

 Sidhi news:बजरंग धाम कार्य में बाधा के बनने वाले अपराधियों के ऊपर हो कड़ी कार्रवाई: विवेक पांडेय

संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news:पर्यटन स्थल में अस्लीलता फैलाने का शिवसेना करती है कड़ा विरोध: विवेक पांडेय

Sidhi news:शिवसेना जिला इकाई द्वारा बजरंग धाम कपूरी कोठार की पर्यटन विस्तार में बाधा बनने वालों के ऊपर कार्यवाही वा सहर के नजदीक मूढ़ी तलाव के सौंदरीकरण माग सहित जिले के प्राचीन मंदिरों में तालाबों को विकसित करने के संबंध में जिला कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर सौप पत्र

इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत रामपुर ने किन के अंतर्गत ग्राम कपूरी कोठार भरतपुर के प्राचीन तालाब को जिला प्रशासन के सहयोग व ग्राम पंचायत कपूरी कोठार के सरपंच जनपद भरतपुर के प्रयासों से उक्त स्थल पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है एकमात्र ऐसा तालाब है जहां पंचायत के द्वारा सुंदरीकरण कर उक्त कार्य का निर्माण कर रमणीय स्थल बनाया गया किंतु पंचायत के ही निवासी बजरंग धाम के सदस्य पदाधिकारी ने विनीत द्विवेदी हनुमान प्रसाद मिश्र सहित दर्जनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है व तरह-तरह की बातें भ्रामक फैलाई जा रही ऐसे नेकर में अवरुद्ध बनने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए वह यह विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है कि ऐसे पर्यटन स्थलों पर किसी भी हाल में शिवसेना अश्लीलता धर्म विरोधी गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी जहां भी ऐसे पर्यटन स्थल बनाए जा रहे हैं वहां पूर्णता सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रहनी चाहिए अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई हो लगी हुई लागत से बने इस स्थल को अंधकार में न डाला जाय जनता का पैसा बर्बाद न किया जाय

Sidhi news:श्री पांडे ने दूसरी मांग रखते हुए कहा कि सीधी जिले के मुख्यालय व नगर पालिका से लगा हुआ मूढ़ी तलाव मंदिर है जो काफी प्राचीन मंदिर है जहां की सुंदरता रौनकता एक अलग है आज उसे तालाब का अस्तित्व खतरे में है पूरा तालाब गंदगी के आलम से पटा पड़ा है जिसका सौंदरीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में निर्मित किया जाए वही शहर के वार्ड क्रमांक 21में मुक्तिधाम स्थापित है जहां सौंदरीकरण कर घाट निर्माण करने की आवश्यकता है जिसकी मांग रखी गई है

प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, उर्फ भोले, जागुदे सिंह सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद

Exit mobile version