---Advertisement---

Sidhi: ग्राम धनिगवां निवासी व्यक्ति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

निजी भूमि जोतने पर सरहंगो द्वारा दी जाती है धमकी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

 

Subhash Kumar Pandey.

Sidhi. मध्य प्रदेश के सीधी जिले की मझौली तहसील के ग्राम धनिगवां निवासी वशिष्ठ मुनि गुप्ता ने पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी निजी भूमि पर जोतने के अधिकार होने के बावजूद उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, और शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

शिकायतकर्ता वशिष्ठ मुनि गुप्ता

 

गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप 

Sidhi. वशिष्ठ मुनि गुप्ता ने जिला पंचायत सीधी में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को अपनी शिकायत सौंपी। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन उनके नाम पर ही है, लेकिन जगदीश सिंह, युवराज सिंह, और श्रवण कुमार सिंह नामक लोग उन्हें लगातार धमकियां देते हैं और खेत को न जोतने की चेतावनी देते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ये लोग उन्हें फोन पर गालियां भी देते हैं।

Dharm: जानें महालक्ष्मी व्रत करने की संपूर्ण विधि 

Sidhi. सबसे गंभीर आरोप वशिष्ठ मुनि गुप्ता ने पुलिस विभाग पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, तो पुलिस ने उनके साथ न्याय करने के बजाय, उल्टा उन पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। उनका आरोप है कि धमकी देने वालों ने पुलिस को पैसे देकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई करवाई है।

शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने महिलाओं से की अभद्रता 

Sidhi. वशिष्ठ मुनि गुप्ता ने यह भी बताया कि तहसील न्यायालय और सिविल न्यायालय दोनों में उनके पक्ष में फैसले आ चुके हैं, लेकिन आरोपी लोग किसी भी न्यायिक आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके अलावा, वे लगातार उन्हें जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देते रहते हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Sidhi. इस पूरे मामले को लेकर वशिष्ठ मुनि गुप्ता ने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है और उम्मीद जताई है कि उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment