Sidhi accident:बढ़ौरा मोड़ पर बड़ा हादसा,दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, चार घायल
Sidhi accident : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं की वापसी यात्रा गुरुवार की शाम बड़ा हादसा बन गई। सोन नदी से प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे विश्वकर्मा परिवार के श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ग्राम बढ़ौरा (सेमरिया मोड़) के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक रामेश्वर विश्वकर्मा वाहन चला रहा था तभी अचानक सामने से एक बाइक चालक रॉन्ग साइड से मुड़ता हुआ आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक मारा जिससे ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक रामेश्वर विश्वकर्मा समेत नीरज विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह भी चुरहट से सीधी लौटते वक्त घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया और तत्काल दो गंभीर घायलों को अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचाकर इलाज की व्यवस्था कराई।
Sidhi accident : अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना की वास्तविक वजह क्या रही।
गौरतलब है कि दुर्गा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं का बड़े समूह में आना-जाना आम होता है, लेकिन वाहनों की लापरवाही और सड़क पर अचानक अवरोध बनने से हादसे की आशंका बनी रहती है। बढ़ौरा मोड़ पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।