Sidhi accident:रॉन्ग साइड बनी जानलेवा,मंगलवार रात बोलेरो–बाइक की भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त
Sidhi accident:सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टनल के पास रॉन्ग साइड से आ रही बाइक और सामने से आ रही बोलेरो वाहन की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार रोहित सेन पिता रामप्रताप सेन (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम महसाव, जिला रीवा, अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर टनल के रास्ते रॉन्ग साइड से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रीवा से सीधी की ओर जा रही बोलेरो वाहन (क्रमांक MP53 ZA 6503) से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं बोलेरो वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
Sidhi accident:बोलेरो चालक आनंद कुमार शर्मा पिता इंद्रभान शर्मा ने थाना चुरहट पहुंचकर घटना को लेकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चेक पोस्ट प्रभारी मोहनिया चक्रधर प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक सवार युवक रॉन्ग साइड से टनल की ओर आ रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके का मुआयना कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
