सीधी चैलेंज कप season–9 का भव्य आगाज: छत्रसाल स्टेडियम में खेल, संस्कृति और राजनीति का अनूठा संगम
सीधी जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक बार फिर उत्साह और रोमांच का माहौल बन गया है। छत्रसाल स्टेडियम, सीधी में सीधी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के season–9 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस वर्ष दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, मध्य प्रदेश सहित क्षेत्रीय और आंचलिक टीमों की भागीदारी देखने को मिलेगी, जिससे टूर्नामेंट का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों ही और ऊंचे हो गए हैं।
season–9 टूर्नामेंट का उद्घाटन मशाल जुलूस, ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक नृत्यों के साथ अत्यंत भव्य और सांस्कृतिक अंदाज में किया गया। स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन समिति के सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने वाला है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और एकता का भी प्रतीक बनकर उभरा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री राधा सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने सीधी जिले के विकास को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सीधी एक बहुत पुराना जिला है, लेकिन पूर्व में यहां अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया। यदि समय रहते विकास पर फोकस किया गया होता तो आज जिले की विकास गति कहीं अधिक तेज होती। हालांकि उन्होंने भविष्य में सीधी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास जारी रखने की बात भी कही।
टूर्नामेंट के आयोजक डॉ. अनूप मिश्रा ने बताया कि यह सीधी चैलेंज कप का नौवां सीजन है और लगातार आठ वर्षों से यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, चाहे वह फंड की बात हो या संसाधनों की। यही कारण है कि यह आयोजन हर वर्ष और अधिक भव्य बनता जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य मंत्री राधा सिंह रात करीब 9 बजे कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं आयोजक डॉ. अनूप मिश्रा के सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के पुत्र होने के कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी, जो आयोजन के दौरान चर्चा का विषय बना रहा।
