Sidhi crime:संजय टाइगर रिज़र्व में शिकारी गिरोह पर बड़ी चोट: जंगली सुअर और चितल के शिकार में 6 आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई
Sidhi crime:जिले के संजय टाइगर रिज़र्व से वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक बड़ी और अहम कार्रवाई सामने आई है। मोहन रेंज क्षेत्र में वन विभाग ने सघन कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वन अपराध प्रकरणों में कुल 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर संरक्षित वन क्षेत्र में जंगली सुअर और चितल जैसे वन्यप्राणियों के अवैध शिकार का गंभीर आरोप है। यह दोनों प्रकरण दिनांक 6 जुलाई 2025 को पंजीबद्ध किए गए थे, जिनमें हाल ही में गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की गई है।
dfo राजेश कन्ना टी ने बताया की पहला वन अपराध प्रकरण क्रमांक 537/05 दिनांक 06/07/2025 को दर्ज किया गया था। इसमें वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की कई गंभीर धाराओं—धारा 9, 27, 29, 31, 35, 39, 51 सहपठित धारा 52 सहित अन्य प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकरण में मग्लू बैगा, लालमन बैगा, रामयुक्त साकेत, गनरूप अगरिया, दशरथ अगरिया और अंकू बंशाल को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
Sidhi crime:वहीं दूसरा वन अपराध प्रकरण क्रमांक 487/05 भी इसी दिनांक को दर्ज किया गया था, जिसमें भी इन्हीं आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। इस प्रकरण में भी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग का कहना है कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से संजय टाइगर रिज़र्व जैसे अति संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में घुसपैठ कर अवैध शिकार को अंजाम दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से शिकारियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। जहा बुधवार को अलग अलग जगह से आरोपियों को पकड़ा गया है और फिर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आज गुरुवार को न्यायालय मे भेजा गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
