Sidhi crime:भमरहा में 20 साल पुराने जमीन विवाद ने ली हिंसक शक्ल, घर में घुसकर महिला पर बरसीं लाठियां, वायरल हुआ दरिंदगी का वीडियो
Sidhi crime : सीधी जिले के ग्राम भमरहा में बीते बुधवार की देर रात एक पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव की एक महिला पर उसी के परिवारजनों और रिश्तेदारों ने मिलकर घर में घुसकर बेरहमी से लाठियां और डंडे बरसाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, घायल महिला बसंती साकेत ने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस जमीन पर उनका घर बना हुआ है, वह विरोधियों के नाम दर्ज है, वहीं जिनके नाम पर उनका घर है, उस पर विपक्षियों का कब्जा है। कई बार आपसी समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन विवाद सुलझ नहीं सका।
Sidhi crime : बसंती साकेत ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे जब वह घर पर अकेली थीं, तभी भागवत साकेत (जो रिश्ते में उनके जेठ लगते हैं) अपने चार साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और उन्हें बेरहमी से पीटने लगे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 6 से 7 लोग एक साथ महिला पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं, जबकि वह खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल महिला को ऑटो से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। महिला के दोनों हाथ, पीठ, सिर, सीने और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।
थाना कोतवाली प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह पीड़िता ने थाने में आवेदन और वायरल वीडियो प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर सभी आरोपियों पर मारपीट और घर में घुसकर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
