Sidhi crime:ग्राम कोल्हुआ में रफ्तार का तांडव: चारा देते समय घर में घुसी कार, 55 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर मौत, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन—पोस्टमार्टम से किया इनकार
Sidhi crime:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ में मंगलवार सुबह रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार को उजाड़ दिया। सुबह करीब 9 बजे अपने घर के पास पालतू गाय-बैल को चारा-भूसा दे रहे 55 वर्षीय ग्रामीण की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क से करीब 20 मीटर दूर स्थित रिहायशी मकान में जा घुसी। हादसे के बाद गांव में मातम के साथ-साथ भारी आक्रोश का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक राजपति यादव पिता बहादुर यादव (उम्र 55 वर्ष) रोज की तरह अपने घर में पशुओं की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान कुचवाही से सारो की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 53 सीए 9939 गांव में अत्यधिक तेज गति से दाखिल हुई। चालक का संतुलन बिगड़ते ही कार सीधे मकान की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजपति यादव को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
Sidhi crime:हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शी राधेश्याम ने बताया कि कार की रफ्तार असामान्य थी और गांव जैसे रिहायशी क्षेत्र में यह सीधी लापरवाही का मामला है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद कार चालक लाला पिता कमलेश सिंह चौहान, निवासी शिवपुरवा ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय लोगों से उलझते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इस अभद्र व्यवहार का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जानकारी लगते ही थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजमणि अहिरवार को मौके पर भेज दिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है मृतक के सब को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में लाया गया है।
