Sidhi crime:तेज रफ्तार ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर, व्यापारी गंभीर रूप से घायल — पांच महीने बाद कोतवाली में दर्ज हुआ केस
Sidhi crime: तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वार्ड क्रमांक 03 सिविल लाइन, एसपी ऑफिस के पास रहने वाले 52 वर्षीय सुनील कुमार गुप्ता का, जिन्होंने करीब पांच महीने बाद गुरुवार को कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना 29 जून 2025 की सुबह करीब 10:35 बजे की है। फरियादी सुनील कुमार गुप्ता अपने बेटे जितेंद्र गुप्ता के साथ स्कूटी (क्रमांक MP17 ZG 6131) से गांधी चौराहा स्थित दुकान की ओर जा रहे थे। जब उनका वाहन अस्पताल तिराहा के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो क्रमांक MP53 ZE 9008 बताया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनील गुप्ता और उनका बेटा सड़क पर जा गिरे। हादसे में सुनील गुप्ता के बाएं पैर के एंकल के ऊपर गंभीर चोट आई, जबकि बेटे को कोई खास चोट नहीं लगी। दुर्घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक बिना रुके गांधी चौराहे की ओर भाग गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अमन गुप्ता और बेटे जितेंद्र ने सुनील गुप्ता को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पहले उन्हें मिश्रा नर्सिंग होम सीधी ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उन्हें उसी दिन प्रयागराज के आशुतोष हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 29 जून से 2 जुलाई तक उपचार चला। छुट्टी मिलने के बाद वे घर पर ही इलाज कराते रहे।
Sidhi crime :स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अब 04 दिसंबर 2025 को सुनील गुप्ता स्वयं कोतवाली थाना पहुंचे और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
