Sidhi crime:मलखम गांव में जमीनी रंजिश पर खूनी हमला, महिला पर घात लगाकर किया हमला, सिर पर गहरी चोट, सात टांके लगे
Sidhi crime : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मलखम में रविवार सुबह एक बार फिर पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह करीब 7:30 बजे रीवा से अपने बेटे की दवाई करवा कर लौट रही महिला पर गांव के ही कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई है।
घायल महिला की पहचान सुनीता यादव पति राजेंद्र यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मलखम के रूप में हुई है। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर सात से आठ टांके लगे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, चोट गहरी है लेकिन फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Sidhi crime : पीड़िता ने बताया कि गांव के ही भैया लाल यादव, रविंद्र यादव, आरती यादव, सीमा यादव, बृजवासी यादव, निर्मला यादव और गोपाल यादव ने मिलकर उस पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश उमाशंकर रावत, संतोष यादव, रामलाल यादव और प्रमिला यादव ने की, जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। करीब दो महीने पहले भी इसी विवाद को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई थी।
वही जानकारी लगते ही डायरेक्टर 112 की टीम में अमित विश्वकर्मा और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया है।
इस घटना के संबंध में बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि “घटना की जानकारी मिली है, महिला घायल है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले हुई शिकायत पर समय पर कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती। फिलहाल पुलिस की टीम गांव पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।