Sidhi crime:कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई से हड़कंप, धान समिति में अनियमितता की शिकायत पर 15 मिनट में पहुंची टीम, जांच शुरू
Sidhi crime:जिले के रामपुर नैकिन में धान खरीदी केंद्र पर हो रही अनियमितताओं की शिकायत मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। किसानों ने आरोप लगाया था कि समिति में 40 किलो के निर्धारित मानक की जगह 41 किलो की बोरी तौलकर खरीदी की जा रही थी, साथ ही प्रति बोरी ₹6 मजदूरी के रूप में वसूला जा रहा था। यह शिकायत शनिवार शाम करीब 4:50 बजे किसान राजेश शुक्ला ने कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को की, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर की सख्ती का असर यह हुआ कि महज 15 मिनट के भीतर तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने समिति में मौजूद किसानों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए और मौके का निरीक्षण शुरू किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों और गाइडलाइन के अनुसार ही हर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
किसान राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जैसे ही कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई, तुरंत ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। “हमारी बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई होना किसानों के लिए एक सकारात्मक संदेश है,” उन्होंने कहा। किसानों का कहना है कि समिति में लंबे समय से तौल में गड़बड़ी और अतिरिक्त वसूली की शिकायतें थीं, लेकिन पहली बार इतनी जल्दी प्रशासन ने जवाब दिया।
तहसीलदार आशीष मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश मिलते ही टीम रवाना कर दी गई थी। “हमने किसानों से बात की, तथ्य जुटाए और अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
