Sidhi crime:गाय की बेरहमी से पिटाई, पैर तोड़ने का आरोप: रामपुर नैकिन में पशु क्रूरता और तस्करी की आशंका, FIR की मांग से मचा हड़कंप
रामपुर नैकिन (सीधी)। थाना क्षेत्र रामपुर नैकिन के रायखोर वार्ड नंबर 6 से पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और गौ-सेवकों को झकझोर कर रख दिया है। श्री राम गौसेवा संकल्प समिति रामपुर नैकिन की ओर से थाना प्रभारी को दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आरोपी राजकुमार सिंह सोमवंशी ने एक गाय के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे गाय का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना 8 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है। आवेदन के अनुसार, आरोपी राजकुमार सिंह सोमवंशी पिता बब्बू सिंह, निवासी रायखोर वार्ड नंबर 6, रामपुर नैकिन ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए गाय को बुरी तरह पीटा। इस अमानवीय कृत्य के चलते गाय को गंभीर चोटें आईं और उसका पैर टूट गया। घटना के समय मौके पर सुरेश कुमार द्विवेदी नामक व्यक्ति मौजूद था, जो इस पूरे घटनाक्रम का प्रत्यक्ष गवाह है और पुलिस को बयान देने के लिए तैयार है।
गौसेवा समिति ने इस मामले को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत संज्ञेय अपराध बताया है। समिति का कहना है कि यह केवल पशु क्रूरता का मामला ही नहीं है, बल्कि आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून का खुला उल्लंघन हैं, बल्कि समाज की नैतिकता और संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े करती हैं। गौसेवा समिति और स्थानीय नागरिकों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
समिति ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, घायल गाय का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए, पशु तस्करी के एंगल से भी जांच की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
