Sidhi crime:गड्डी पहाड़ पर आस्था पर वार! अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ी भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां, ग्रामीणों में रोष, पुलिस जांच में जुटी
Sidhi crime: जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत गड्डी पहाड़ में स्थित भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना ने ग्रामीणों की आस्था और धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। शुक्रवार दोपहर जब ग्रामीण श्रद्धालुओं की तरह पूजा-पाठ के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में मूर्ति टूटी हुई स्थिति में दिखाई दी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीण गुड्डू तिवारी ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व एक महात्मा द्वारा इस स्थान पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। तब से यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना और धार्मिक साधना का केंद्र रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां कई धार्मिक अनुष्ठान होते रहे हैं और लोगों की आस्था इस स्थान से गहराई से जुड़ी रही है। लेकिन इस घटना ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मूर्ति तोड़े जाने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस कृत्य में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Sidhi crime : इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न कर सके।
