Sidhi crime:हर्दी कांड ने दिलाई गड़रा कांड की याद, प्रशासन की लापरवाही फिर उजागर
Sidhi crime : सीधी जिले से लगभग 90 किलोमीटर दूर हर्दी गांव में सोमवार देर रात एक भयावह वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। श्री सिद्धिविनायक स्टोन क्रेशर पर अचानक करीब 50 से अधिक लोगों ने धावा बोल दिया। आक्रोशित भीड़ ने क्रेशर में आग लगा दी और वहां मौजूद कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान क्रेशर मैनेजर सोनू चहल, जो हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं, पर बेरहमी से प्रहार किए गए और उन्हें आग में फेंकने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि कुछ लोगों ने जान पर खेलकर उन्हें बचा लिया, लेकिन उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए, हालांकि पुलिस प्रशासन इस तथ्य को स्वीकार करने से बचता दिखा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने न सिर्फ मीडिया से दूरी बनाए रखी बल्कि किसी भी व्यक्ति को पीड़ितों से मिलने की इजाजत तक नहीं दी गई। तीन थानों की पुलिस और पुलिस लाइन के जवान मिलाकर करीब 100 की संख्या में गांव में मौजूद थे। मंगलवार के दिन शाम 4:00 बजे जब मामला शांत हुआ तब वहां से पुलिसकर्मी वापस गए।.
यह थीं पूरी घटना
Sidhi crime : दरअसल पूरी घटना का कारण एक सड़क हादसा था। सोमवार रात करीब 10:30 बजे क्रेशर का वाहन डीजल लेने निकला, तभी राजकुमार पटेल नामक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन और सैकड़ों की संख्या में लोग अलग-अलग गांवों से जुटकर आधी रात करीब 12 बजे क्रेशर पर हमला करने पहुंच गए। 20 से अधिक मोटरसाइकिलों और पैदल आए हमलावर पेट्रोल, लाठी-डंडे और रोड लेकर तैयार थे। इसके बाद वे सभी क्रेशर में पहुंचे और फिर क्रेशर में जो भी दिखा उनके साथ मारपीट की साथ ही क्रेशर के पूरे प्लांट में आग लगा दी। जिसकी वजह से सारी मशीनरी जलकर राख में तब्दील हो गई है।
क्रेशर संचालक बबलू चहल ने बताया कि करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस समय रहते सतर्क नहीं हुई और अब सीसीटीवी फुटेज तक किसी को दिखाने से मना कर रही है।
थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की मामले की जानकारी कल सोमवार रात 10:30 बजे मैं और मेरी टीम पहुंची हुई थी, मृतक के परिजनों को समझाइए से दी गई और उन्हें शांत किया गया साथ ही उपद्रवी थे उन्होंने क्रेशर प्लांट में आग लगा दी थी हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।