Sidhi crime:जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप,भाई-भाई में खूनी संघर्ष, एक गंभीर घायल
Sidhi crime : सीधी जिले के बम्हनी गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मारपीट की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। करीब तीन वर्षों से चल रहे डेढ़ एकड़ जमीन के विवाद ने आखिरकार खून-खराबे का रूप धारण कर लिया। घटना दोपहर लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है, जब बड़े भाई रामदयाल साहू को उनके छोटे भाई सोमनाथ साहू और भतीजे कमलेश साहू ने मिलकर बुरी तरह से पीट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा अचानक इतना बढ़ गया कि सोमनाथ और कमलेश ने लाठी-डंडों से रामदयाल पर हमला कर दिया। हमले में रामदयाल के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल रामदयाल को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
गांव के लोगों का कहना है कि जमीन को लेकर यह विवाद पिछले तीन वर्षों से चल रहा था। कई बार दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी, लेकिन इस बार मामला हाथापाई से आगे बढ़कर हिंसक रूप ले बैठा। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यदि समय रहते पंचायत स्तर पर समझौता कराया जाता तो इस तरह की गंभीर घटना टल सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही बम्हनी चौकी प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि फिलहाल घायल का इलाज जारी है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन आवेदन आने और जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।