Sidhi crime:अवैध रेत व गिट्टी परिवहन पर हुई जिले मे बड़ी कार्यवाई, पकडे गए वाहन
Sidhi crime:सीधी जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग और पुलिस के संयुक्त दल ने बघवार, मड़वास, मझौली और कुसमी क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान पांच वाहन जब्त किए।
यह कार्रवाई क्षेत्रीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंत राम और जिला खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान, खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहन (टाटा 407 क्रमांक MP53GA4365, MP53GA3875 और एक बिना नंबर का हाईवा) जब्त किए गए। इन वाहनों को सुरक्षा के लिए थाना मड़वास और पुलिस चौकी टिकरी में खड़ा कराया गया।
इसके अतिरिक्त, एक अन्य बिना नंबर के हाईवा को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए पाए जाने पर थाना मड़वास में जब्त कर खड़ा कराया गया।
Sidhi crime:छापामार कार्रवाई से लौटते समय, ग्राम जोगीपुर बाईपास के पास एक और बिना नंबर के हाईवा को खनिज स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसे जब्त कर पुलिस थाना कोतवाली में सुरक्षित खड़ा कराया गया।
जब्त किए गए वाहनों के मालिकों और चालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। दंडात्मक कार्रवाई के लिए उन्हें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी, उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए जिला परिवहन अधिकारी को अलग से पत्र भेजा जाएगा।
खनिज विभाग और पुलिस द्वारा जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में प्रभारी खनि निरीक्षक शिशिर यादव और देवेंद्र महोबे सहित पुलिस बल और खनिज विभाग के कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
