Sidhi crime:हॉकी–डंडों से लैस नकाबपोशों का किओस्क बैंक पर हमला, संचालक गंभीर घायल,लोगों की बहादुरी से तीनों बदमाश दबोचे गए
Sidhi crime:सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ तिराहा उस समय दहशत के साए में आ गया, जब दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक किओस्क बैंक पर तांडव मचा दिया। बाइक से आए हमलावरों ने सड़क किनारे वाहन खड़ा किया और अचानक किओस्क बैंक में घुसकर संचालक पर हॉकी व लाठियों से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने बैंक में रखे लैपटॉप, प्रिंटर और नोट गिनने की मशीन को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हमले में घायल किओस्क संचालक की पहचान विनोद कुमार साकेत (निवासी ग्राम पथरिया) के रूप में हुई है। यह किओस्क पंजाब नेशनल बैंक से संबद्ध बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों की आक्रामकता इतनी अधिक थी कि बैंक के भीतर मौजूद ग्राहकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया और पुलिस को तत्काल सूचना दी।
Sidhi crime:सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। घायल विनोद कुमार साकेत को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल संचालक विनोद कुमार साकेत ने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी, इसके बावजूद उन पर हमला किया गया और बैंक में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने घटना को सुनियोजित बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, थाना प्रभारी सेमरिया केदार परौहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपियों को हिरासत में लेकर मारपीट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान संबंधी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं और नियमों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हमले के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।
