Sidhi crime:रहस्यमयी आग से सुलगी दो मोटरसाइकिलें,रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के सरदा गांव में सनसनी, अज्ञात लोगों ने दी वारदात को अंजाम
Sidhi crime:सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम सरदा में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब गांव निवासी भूपेंद्र लोनिया के घर पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र लोनिया अपने घर के बाहर मोटरसाइकिलें खड़ी कर रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्त थे। दोपहर करीब 2 बजे जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो दोनों बाइकें धू-धू कर जल रही थीं। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।
Sidhi crime:घटना की सूचना तत्काल पड़ोसी द्वारा दी गई, जिसके बाद भूपेंद्र लोनिया ने पिपराव पुलिस चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि “मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई या किसी अन्य कारण से लगी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह रंजिशन किया गया कदम हो सकता है, जबकि अन्य का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की गई।
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। दो मोटरसाइकिलों के जलने से भूपेंद्र लोनिया को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि घटना ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
