Sidhi crime:सीधी से रामबहादुर प्रजापति का दर्द, टमसार की गोमती नष्ट, परिवार भूख के कगार पर
Sidhi crime : 20 वर्षों से टमसार ग्राम में कपड़े सिलाई का व्यवसाय चला रहे रामबहादुर प्रजापति ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। रामबहादुर ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह में शिवलाल सिंह गोंड, गोविन्द सिंह गोंड, प्यारेलाल सिंह गोंड तथा मनमोहन सिंह गोंड द्वारा उनकी लकड़ी की गोमती जिसमें सिलाई मशीनें, कारीगरों के उपकरण, ग्राहकों के कपड़े, रजिस्टर और नकद रखे हुए थे, कुल्हाड़ी, आरी एवं सब्बल से काटकर पूरी तरह नष्ट कर दी गयी और सामान चुराया गया। जिसका वीडियो भी बनाया गया है।
Sidhi crime : रामबहादुर बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2020 में अपनी जायदाद पर रजिस्ट्री कराकर गोमती बनायी थी और बैंक से उधार लेकर मशीन व सामान खरीदा था। वहीँ उनके छोटे भाई बंशबहादुर और कारीगर साकेत भी इसी कमाई पर परिवार चलाते थे। आरोप है कि पहले ही उक्त लोगों ने गोमती के टपरी को तोड़फोड़ कर धमकियाँ दीं जिस पर उन्होंने कुसमी थाना में शिकायत की थी, परन्तु सुबह फिर से हमला कर व्यवसाय नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद 15/09/2025 को कुसमी थाना में FIR दर्ज कराई गयी है। रामबहादुर ने कहा कि यह उनकी आजीविका, बच्चों की पढ़ाई और परिवार का पेट पालने का एकमात्र साधन था, जो अब बर्बाद हो गया है। वे और उनका परिवार आश्रय और आर्थिक समर्थन न मिलने पर आत्महत्या के विचार तक व्यक्त कर चुके हैं। यह गंभीर मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और प्रभावित परिवार तड़प रहे हैं।
कुसमी थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने बताया है की चोरी तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के संबंध में शिकायत आई थी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है वीडियो फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है।
No Comment! Be the first one.