Sidhi crime:पुत्र ने पिता के बोलेरो वाहन को आग के हवाले किया, आपसी विवाद बना वजह
Sidhi crime : सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुही में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब इकलौते बेटे ने बीच सड़क पर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। कुछ ही देर में बोलेरो धू-धू कर जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम छुही निवासी रामनरेश कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र सुनील कुशवाहा बीते एक वर्ष से पिता और मां से लगातार विवाद कर रहा था। सुनील अक्सर शराब के नशे में मारपीट, गाली-गलौज और यहां तक कि जान से मारने की धमकी देता था। लगातार तनाव से परेशान होकर रामनरेश और उनकी पत्नी घर छोड़कर ग्राम बारीगवा में किराए के मकान में रहने लगे थे।
घटना 12 सितंबर की शाम करीब 4 बजे की है, जब नशे की हालत में सुनील ने अपने पिता की बोलेरो गाड़ी, जो मेन रोड पर खड़ी थी, पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वाहन मालिक और सुनील के पिता रामनरेश को दी।
Sidhi crime : रामनरेश कुशवाहा ने बताया कि वे अपने बेटे की शराबखोरी और हिंसक व्यवहार से परेशान होकर गांव छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार धमकी और विवाद के चलते ही वे अपनी पत्नी संग दूर रह रहे हैं, लेकिन बेटे ने अब हद पार कर दी है और खुद अपने वाहन को आग के हवाले कर दिया।
इस मामले पर मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी मिल चुकी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी के मालिक के बेटे ने ही वाहन में आग लगाई है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।