Sidhi crime:रातों-रात गायब हो गई प्रसिद्ध मां पार्वती की मंदिर

October 3, 2024, 2:16 PM
2 Mins Read
3 Views
20241003 141528 News E 7 Live

Sidhi crime : नवरात्रि के पहले ही दिन मां जगदंबा की मूर्ति हुई चोरी मंदिर को कर दिया क्षतिग्रस्त

 

Sidhi crime : आदिवासी अंचल कुसमी के इकलौते आस्था का केंद्र माने जाने वाले तुरनाथ धाम में स्थित पार्वती मंदिर को अज्ञात लोगों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही मंदिर की मूर्ति को भी चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है।

 

Sidhi crime : सीधी जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर की दूरी पर जंगलों के बीच तुर्रा धाम स्थित है। जहां मां भगवती के साथ भोलेनाथ विद्यमान है। प्रसिद्ध तुर्रानाथ धाम में माता का एक प्राचीन मंदिर था जो कि लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना बताया गया है। उसकी कलाकृतियां बेहद ही प्राचीन है और वह एक बड़े से चट्टान को काटकर उसे मंदिर का निर्माण किया गया था। लगभग 10 टन से ज्यादा का मंदिर का वजन था जिसे नवरात्रि के पहले ही दिन उसे चोरी कर लिया गया। हालांकि कुछ अवशेष अभी भी मंदिर के बचे हुए है।

 

वहीं पास की ही रहने वाले दयाराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से 3 दिन पहले मैं गया हुआ था लेकिन मंदिर वहां पर मौजूद था। लेकिन आज सुबह जब मैं मां का दर्शन करने पहुंचा तो मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर की जगह पर जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदा हुआ दिखाई दे रहा है। मूर्ति गायब है और मंदिर के अवशेष मात्र बचे हैं।

 

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि शायद यह मामला पुराना है पर किसी ने देखा नहीं है। मामले की जानकारी आज लगी है जहां मूर्ति और मंदिर गायब है। यह मंदिर जंगल के बीचो-बीच है जिसकी वजह से लोगों को पता नहीं चला। साथ ही वन विभाग के अंतर्गत यह आती है, इसलिए वन विभाग के टीम को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version