---Advertisement---

Sidhi crime:दिन के उजाले में ही बाइक चुरा कर ले गए चोर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi crime : दिनदहाड़े दो पहिया वाहन को उड़ा ले गए चोर

बलराम पांडेय ब्यूरों सीधी

दिनांक 10.10.2024 प्रीती पटेल पति अजीत पटेल ने थाना प्रभारी थाना चुरहट को आवेदन देकर सूचित किया है कि यह कि मै प्रीती पटेल पति अजीत पटेल ग्राम शिवपुरवा थाना व तहसील चुरहट जिला सीधी (म०प्र०) का निवासी हूँ।
यह कि मेरी अपनी दुकान चुरहट में संचालित है एवं बच्चों के पठन पाटन हेतु चुरहट में रहता हूँ।

दिनांक 10/10/2024 को सुबह करीब 10: 30 बजे बाईक लेकर गया एवं डॉ० वरुण सिंह के शासकीय आवास के सामने मेरी बाईक खड़ा कर दिया। अंदर मै अपने निजी कार्य
हेतु डॉ सर के पास बैठा था जैसे ही 15 मिनट के बाद मै बाहर निकला तो देखा कि मेरी बाईक जहाँ खडी थी वहाँ पर नही है।

अतः प्रार्थी की दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन न0 MP 53 MB 1855 है, की पता कर मुझ प्रार्थी को सुपुर्द करने की मांग की है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment