Sidhi crime:नकल रोकने पर बेकाबू छात्रों का हमला, अतिथि शिक्षक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Sidhi crime : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अमरपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। परीक्षा कक्ष में नकल रोकने पर आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर अतिथि शिक्षक पर प्राणघातक हमला बोल दिया। इस हमले में शिक्षक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी के अनुसार, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा के दौरान तीन छात्र मोबाइल फोन से नकल करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद अतिथि शिक्षक भरत लाल तिवारी ने उन्हें रोक दिया। नकल करते पकड़े जाने से गुस्साए छात्रों ने परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर अपने तीन अन्य साथियों को बुलाया और स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में शिक्षक तिवारी के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने तुरंत पुलिस डायल-112 को सूचना दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय सीधी भर्ती कराया। पीड़ित शिक्षक भरत लाल तिवारी ने पुलिस को दिए बयान में हमलावरों की पहचान 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक साकेत, पवन साकेत और साहिल साकेत के रूप में की है। इनके साथ बाहरी तीन युवक अंकुश, अंकित और आकाश भी शामिल बताए गए हैं।
वहीं, बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल शिक्षक का आवेदन लिया और हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Sidhi crime अब देखने वाली बातें है कि आखिरकार सीधी जिले की पुलिस ऐसे अपराधियों पर कैसे नकल कर सकती है यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि बच्चों के द्वारा यह हरकत की जानी बेहद ही खतरनाक है,