Sidhi crime:सूरत में युवक को चाकू की नोक पर धमकाने का वीडियो वायरल, फोन बंद… अंधी माँ रो-रोकर बेहोश,परिवार पहुँचा बहरी थाने, बेटे की सकुशल वापसी की गुहार
Sidhi crime:सीधी जिले के ग्राम नकझर खुर्द का 26 वर्षीय युवक सुधीर पांडेय, पिता महेश पांडेय, इन दिनों रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिवार आरोप लगा रहा है कि सूरत (गुजरात) में काम करने के दौरान एक युवक “भोला भाई” नामक व्यक्ति द्वारा उसे चाकू की नोक पर धमकाया गया, मारपीट की गई और माफी मंगवाकर उसकी वीडियो बनाई गई। यह वीडियो 4 नवंबर की रात सुधीर के ही WhatsApp और Facebook स्टेटस पर वायरल मिला, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
परिवार के अनुसार, वीडियो में सुधीर डरा हुआ दिखाई दे रहा है और बार-बार कह रहा है-
“भोला भाई मुझे माफ कर दो… अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा…!”
वहीं सामने मौजूद युवक धमकी देता सुनाई दे रहा है कि अगर बात मानी नहीं गई तो चाकू से मार दिया जाएगा।
Sidhi crime:युवक के पिता महेश पांडेय ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था और परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। उसकी मां कमला पांडेय नेत्रहीन (अंधी) हैं और घर में उनके सहारे कोई नहीं है। पिता ने बताया,
“वीडियो देखने के बाद से हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई है। न नंबर मिल रहा है, न उसका कोई पता। किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।”
बुधवार सुबह लगभग 11 बजे परिवार बहरी थाना पहुँचा और थाना प्रभारी राजेश पांडेय को लिखित आवेदन देकर सुधीर को खोजने व सकुशल वापस लाने की मांग की।
थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया,“परिवार की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जितनी मदद संभव होगी, की जाएगी।”
