Sidhi crime:मझौली के मेन बाजार में मजदूरों की चप्पलों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस बोली शिकायत मिलेगी तो होगी कार्रवाई
Sidhi crime:सीधी जिले मझौली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सड़क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो मजदूरों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है, जब सड़क कुछ देर के लिए अखाड़े में बदल गई और लोग तमाशा देखने जुट गए।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
स्थानीय दुकानदार शिवम गुप्ता ने बताया कि दोनों मजदूर दिनभर राधेश्याम गुप्ता के यहां मजदूरी कर रहे थे। काम पूरा होने पर उन्हें पैसे मिले और वे बाजार की ओर निकले। इसी दौरान पैसों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
महिला और राहगीरों ने किया बचाव
Sidhi crime:वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि झगड़ा बढ़ते देख एक महिला और दो राहगीर बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन दोनों मजदूर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। गुस्से में उन्होंने चप्पलों से एक-दूसरे की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कई लोग बीच-बचाव के बजाय वीडियो बनाने में जुटे रहे।
पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना पर थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा, “ये दोनों मजदूर थे, किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलेगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक दोनों मजदूरों का नाम और पता ज्ञात नहीं हो सका है।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे मजदूरी से जुड़ी मजबूरी और तनाव का नतीजा बताया, वहीं कई लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत को शर्मनाक बताया और पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
