Sidhi शिक्षा विभाग में प्रभारी प्राचार्य को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला, वरिष्ठता और आपत्तियों के बाद दिवाकर प्रसाद शुक्ल को मिली जिम्मेदारी
Sidhi जिले के शिक्षा विभाग में प्रभारी प्राचार्य पद को लेकर लंबे समय से चली आ रही प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अहम आदेश जारी किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया में प्रभारी प्राचार्य के पद पर उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री दिवाकर प्रसाद शुक्ल को अस्थायी रूप से कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। यह आदेश 19 जनवरी 2026 को जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा जारी किया गया।
आदेश के अनुसार, पूर्व में विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्राचार्य श्री चन्द्रकांत तिवारी का स्थानांतरण उच्च पद पर पदस्थापना के कारण सिंगरौली जिले में कर दिया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद 9 सितंबर 2024 को प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार श्री कामदा प्रसाद मिश्र को सौंपा गया था। इसके आधार पर कार्यालयीन आदेश क्रमांक 5876 दिनांक 11 सितंबर 2024 द्वारा श्री मिश्र को अग्रिम आदेश तक प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य करने की अनुमति दी गई थी।
इसी बीच विद्यालय में कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं द्वितीय वरिष्ठता धारक श्री दिवाकर प्रसाद शुक्ल ने प्रभारी प्राचार्य पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस आवेदन पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग द्वारा वरिष्ठता के आधार पर विचार किया गया। कार्यालयीन पत्र क्रमांक 457 दिनांक 4 अक्टूबर 2024 के माध्यम से श्री शुक्ल की वरिष्ठता को आधार मानते हुए उनका नाम प्रभारी प्राचार्य पद हेतु लेख किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्य यह रहा कि विद्यालय में प्रथम वरिष्ठता धारक श्री श्रीनिवास मिश्र द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2024 को लिखित रूप में यह स्पष्ट किया गया कि यदि श्री कामदा प्रसाद मिश्र प्रभारी प्राचार्य बने रहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसी कारण उस समय कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
बाद में श्री दिवाकर प्रसाद शुक्ल द्वारा पुनः प्रभारी प्राचार्य पद हेतु आवेदन किया गया, जो 19 जनवरी 2026 को कार्यालय में प्राप्त हुआ। पूर्व में प्राप्त वरिष्ठता संबंधी अभिमत एवं प्रशासनिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने श्री दिवाकर प्रसाद शुक्ल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया में प्रभारी प्राचार्य के पद पर अग्रिम आदेश तक कार्य करने की अनुमति प्रदान की।
