Sidhi news : सीधी शहर की सूखा नदी में लगातार फेंका जा रहा है दवाइयों का कचरा नदी को किया जा रहा है दूषित
Sidhi news : आज हम सीधी जिले में सीधी शहर के बीचो-बीच बहने वाली सूखा नदी के बारे में बात करने वाले हैं आपको बता दे की एक वक्त ऐसा था जब इस नदी को काफी पसंद किया जाता था लेकिन आज यह नदी कूड़ा दान बन चुकी है इसमें लगातार शहर का कचरा फेंका जा रहा था जिसके वजह से यह नदी कम नाला ज्यादा दिखाई पड़ रही थी लेकिन कलेक्टर के द्वारा अभियान चलाया गया जिसके बाद इस नदी को पूरी तरह से साफ करके इसके चारों तरफ दीवारें बनाई गई जिसकी वजह से यह नदी काफी साफ एवं स्वच्छ हो गई थी।
Sidhi news : आपको बता दे की सूखा नदी एक ऐसी नदी हुआ करती थी जो काफी साफ एवं स्वच्छ रहा करती थी कहा जाता है कि जब भी किसी को सूखा रोग हो जाया करता था या सूखाग्रस्त मरीज को अगर इस नदी में नहला दिया जाता था तो उसका सूखा रोग भी ठीक हो जाया करता था, लेकिन आज इस नदी के पानी में इतनी गंदगी है कि कोई हाथ तक नहीं धोना चाहता इसके पास से निकल जाए तो बदबू का अंबार लग जाता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इसमें फेका जाने वाला शहर का कचरा।
आपको बता दे की लगभग 2 साल पहले इस नदी को साफ करने का अभियान चलाया गया था जिसके बाद इसमें काफी बदलाव भी आया है आपको बता दे कि उस वक्त अतिक्रमण हो चुकी सूखा नदी की जमीन से अतिक्रमण को हटा दिया गया था और उसके बाद इस नदी को एक बार पूरी तरह से साफ कर दिया गया था इसमें अब कचरा भी नहीं फेंका जाना चाहिए ऐसा आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन आज इसमें एक बार फिर कचरे का अंबार देखने को मिल रहा है जहां शहर का निकलने वाला कचरा तो फेंक ही जाता है पर इसके अतिरिक्त यहां अस्पताल से निकलने वाली दवाइयों का कचरा भी अब फेंका जाने लगा है जैसा कि आप देख सकते हैं यह हॉस्पिटल के एकदम बगल का दृश्य है।
जहां अब भर भर के सी बोतल कांच की शिष्या दवाइयों का कचरा अब फेंका जाने लगा है इसकी वजह से नदी अब और भी ज्यादा दूषित हो रही है एक वक्त ऐसा था कि जब इस नदी में कमल के फूल खिला करते थे लेकिन आज इसमें सिर्फ गंदगी देखने को मिल रही है और इसे और भी ज्यादा गंदा लगातार किया जा रहा है।
कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश को भी अब नहीं माना जा रहा है और आपको बता दे की लगातार इसमें अब कचरा फेंका जा रहा है इसी साथ अब प्रशासन भी इसको अनदेखा कर रही है और यह सब होता जा रहा है जिसकी वजह से अब शहर के बीचो-बीच बहने वाली नदी और भी ज्यादा दूषित होती जा रही है।
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb