Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बम्हनी द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायलय पेश।
Sidhi news:माननीय न्यायलय चुरहट के प्र.क्र. 113/23 धारा 294, 323, 327, 509, 342, 354ए, 354बी,आईपीसी मे लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी राजाराम साहू पिता धनपति साहू निवासी चौफाल पवाई जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। जो चौकी प्रभारी बम्हनी द्वारा उक्त आरोपी कि गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर उक्त फरार आरोपी को दिनांक 05/12/24 को ग्राम भदौरा से गिरफ्तार किया जाकर कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।
Sidhi news:सम्पूर्ण कार्यवाही मे उनि. डी. डी. सिंह , सउनि राजेंद्र सिंह, प्र. आर. सूर्यभान सिंह, आर. सुशील कुमार एवं दिपेन्द्र सिंह का अहम योगदान रहा।