Sidhi news: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के सफल मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में विकासखंड सीधी अंतर्गत मॉडल सीएलएफ जागृति अंतर्गत कार्यरत समस्त व्हिओ बुककीपर को 21 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक लोकोस एप पर बैठक, रिकॉर्ड, वित्तीय लेनदेन,ऑनलाइन प्रक्रिया के संबंध में 04 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
Sidhi news:स्व सहायता समूहों एवं उनके सदस्यों को बैठक, रिकॉर्ड ऑनलाइन, वित्तीय समावेशन व डिजिटल प्लेटफॉर्म से लाभ दिलाए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य रूप से ऑनलाइन समूह, व्हिओ, सीएलएफ की प्रोफाइल तैयार करने, डिजिटल बचत, ऋण वितरण व वापसी ऑनलाइन तलपट, ग्रेडिंग के बारे में बिंदुवार विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही लोकोस के संबंध में क्षेत्र स्तर पर आ रही समस्याओं के बारे में लोकोस सखी से जानकारी ली गई एवं उसके समाधान के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही समूह सदस्यों एवं संस्थाओं द्वारा दिए गए आरएफ सीआईएफ के वितरण, वसूली एवं ब्याज दर के संबंध में भी जानकारी दी गई।
Sidhi news:लोकोस या ई-सखी स्व सहायता समूह एवं सदस्यों के बीच समन्वय कर प्रक्रिया को पारदर्शी सरल बनाती है, जिससे स्व सहायता समूह सदस्य को ऋण प्राप्त करने या अन्य गतिविधियों मे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और आसानी से गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। लोकोसध्ई- सखी के माध्यम से स्वसहायता समूह की सदस्य अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए संवाहनीय आजीविका का संचालन कर पाती है।
Sidhi news : उपरोक्त प्रशिक्षण जिला मिशन स्टाफ से देवेश मिश्रा जिला प्रबंधक कौशल, अजय सिंह जिला प्रबंधक-सूक्ष्म वित्त एवं जिला वित्तीय साक्षरता केंद्र के विपुल सिंह प्रशिक्षक, विनय पांडेय सहायक विकास खंड प्रबंधक द्वारा दिया गया। विकासखंड स्तर से अशोक पाण्डेय विकासखंड प्रबंधक सीधी, मनोज मिश्रा, अनामिका तिवारी, रणजीत कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, अमर नाथ यादव सहायक विकास प्रबंधक उपस्थित रहे।