Sidhi news:सीधी जिले की रामपुर नैकिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम तितिरा व झांझ मे आज बुधवार के दिन 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। जहां गांव के लोगों को चिन्हित करके उनका परीक्षण किया गया है एवं उनके साथ ही साथ उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
Sidhi news:स्वास्थ्य विभाग रामपुर मे पदस्थ सौरभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है की ग्राम पंचायत तितिरा व झांझ में आज शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 68 मरीज का चेस्ट एक्सरे किया गया। जहां मरीजों को टीवी के बारे में बताया गया है कि टीवी किस प्रकार से हमारे लिए घातक बीमारी के रूप में है।
Sidhi news:वही रामपुर नैकिन में सदस्य सीबीएमओ प्रेरणा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि रामपुर से टीवी को जड़ से खत्म करने के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं। जिन गांवों में टीवी के मरीज हैं उन्हें चिन्हित करके उन्हें डॉट और अन्य चीज उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि टीवी जड से खत्म हो जाए।
Sidhi news:इस दौरान जनपद सदस्य आलोक शुक्ला ने दो टीवी के मरीजों को गोद लेने की घोषणा की है। जहां गोद लेने का तात्पर्य है उन मरीजों के लिए पोषण आहार सामग्री के साथ ही साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लेना भी है। इसके अलावा उन्हें दवाई भी समय पर उपलब्ध है करना था उनके देखभाल करना माना जाता है।
Sidhi news:इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में NTEP से STLS प्रतिमा sts प्रेरणा, mts सौरव, के साथ गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे हैं।