Sidhi news:गणेश विद्यालय के 16 खिलाड़ी राज्यस्तर में चयनित

November 3, 2024, 8:46 AM
One Min Read
2 Views
IMG 20241103 084146 News E 7 Live

Sidhi news:आज 3 से 7 नवंबर तक जबलपुर मे आयोजित होने वाली शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रीवा संभागीय टीम की ओर से श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल अमहा के 16 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:विगत 25 एवं 26 सितम्बर को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रीवा मे शालेय संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें गणेश विद्यालय से बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज शुक्ला के नेतृत्व मे सम्मिलित खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते राज्य प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करते हुए विद्यालय सहित पूरे सीधी जिले को गौरवान्वित किया है।

Sidhi news:चयनित खिलाड़ियों में 14 वर्ष बालक वर्ग में हिमांशु शुक्ला, अभिषेक जायसवाल, आदित्य सिंह, सागर जायसवाल। 17 वर्ष बालक वर्ग में अनिरुद्ध प्रताप सिंह। 19 वर्ष बालक वर्ग में आदित्य प्रताप सिंह, सुजल सिंह, अनुपम जायसवाल, हिमांशु मिश्रा, आयुषपाठक, प्रयास शुक्ला। 17 वर्ष बालिका वर्ग में अंशिका द्विवेदी, आकांक्षा चतुर्वेदी, रविया बानो। 19 वर्ष बालिका वर्ग में सोनम गुप्ता, पुष्पांजलि गुप्ता राज्यस्तर के लिए चयनित हुए।

Sidhi news:बहुसंख्या मे चयनित छात्र-छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षक सूरज शुक्ला को श्री गणेश इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नीरज शर्मा,असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, गणेश विद्यालय अमहा के प्राचार्य जेएन मिश्रा, एस भट्ट, एके नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version