Sidhi news:लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को कांबिंग गस्त के दौरान 36 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

February 2, 2025, 8:10 AM
One Min Read
7 Views
20241121 113408 2 News E 7 Live

Sidhi news : साथ  ही कांबिंग के दौरान 22 गुण्डा बदमाश व 20 निगरानी बदमाशों को चेक कर भविष्य में अपराध न करने दी गई हिदायत

Sidhi news : पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना/चौकी के थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 31/01, 01/02 /2025 के दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 06 स्थाई वारंट एवं 30 गिरफ्तारी वारंट कुल 36 वारंट तमिल किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही गस्त के दौरान 22 गुण्डा बदमाश एवं 20 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है। सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा पूर्व से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी। इसी तारतम्य में अभियान स्तर पर कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस द्वारा जिले भर में सप्ताहिक कांबिंग गस्त चलाकर एक दिन में 36 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Exit mobile version