Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में सीधी-सिंगरौली मार्ग में समीपी हड़बड़ो गोदाम के पास शनिवार की रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार में जा रहे ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 5 सब्जी विक्रेता घायल हो गए। सभी घायलों को हादसे के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संबंधित घायल शहर में रोजाना सब्जी की दुकान फुटपाथ पर लगाते थे। रात करीब 10 बजे इनकी दुकान बंद होती थी और सभी ऑटो से अपने गृह ग्राम कुचवाही चले जाते थे।
Sidhi news:शनिवार की रात भी सब्जी की दुकान बंद करने के बाद सभी विक्रेता ऑटो में सवार होकर अपने गृह ग्राम कुचवाही जा रहे थे। कुचवाही से पहले ही हड़बड़ो गोदाम के पास तेज रफ्तार में जा रही ऑटो क्रमांक एमपी 53 जेडए 7823 चालक राजकिशोर यादव निवासी जनकपुर की लापरवाही से पलट गई। इस हादसे में ऑटो में सवार सीमा गुप्ता पति राजेन्द्र गुप्ता 42 वर्ष, सावित्री गुप्ता पति राघवेन्द्र गुप्ता 35 वर्ष, रोशनी गुप्ता पति आनंद गुप्ता 27 वर्ष, शिवम गुप्ता 12 वर्ष, आरती गुप्ता पति स्व. अनिल गुप्ता 32 वर्ष शामिल हैं। बताया गया है कि हादसे के दौरान ऑटो में अन्य 7 लोग भी सवार थे। उनको हल्की चोटे आने से वह जिला अस्पताल में भर्ती होने के लिए नहीं आए। हादसे के बाद डायल 100 को फोन किया गया। जिसके बाद सभी को डायल 100 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की रिपोर्ट पर जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है। घायलों का कहना था कि चालक की लापरवाही के चलते ही यह हादसा घटित हुआ है।