---Advertisement---

Sidhi news:प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का मना 56वां स्मृति दिवस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्टेडियम के पास सीधी जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सेवा केंद्र पर मनुष्य सृष्टि के आदिपिता ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित गणमान्यों ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डालते हुए सीधी जिले स्थित सेवा केंद्रों की मुख्य संचलिका राजयोगिनी रेखा दीदी ने बताया कि 18 जनवरीए स्मृति दिवस है। इसी दिन 1969 में ब्रह्मा बाबा ने अपना भौतिक शरीर त्याग दिया था। दादा लेखराज एक साधारण और फिर भी असामान्य व्यक्ति थे।

Sidhi news:एक सफल स्व-निर्मित व्यवसायी, एक पारिवारिक व्यक्ति और अपने समुदाय के स्तंभ। उनके कई मित्र उन्हें स्नेह के प्रतीक के रूप में दादा बड़े भाई कहकर पुकारते थे। उनके शरीर में भगवान के अवतरण के बाद उन्हें एक अलग नाम दिया गया, जो उनकी नई भूमिका के अनुरूप था।

Sidhi news:प्रजापिता ब्रह्मा मानवता के पिता। उन्हें ब्रह्मा बाबा के नाम से याद किया जाता है। ब्रह्मा बाबा की विशिष्टता केवल सर्वोच्च गुणों के स्वामी होने में ही नहीं थी, बल्कि उनके संपर्क में आने वाली आत्माओं में उन्हीं गुणों को प्रकट करने की उनकी क्षमता में भी थी। इस अवसर पर आनंद परियानी पार्षद, आनंद अकेला, पीएल गुप्ता, जेएल बजाज से जवाहर लाल गुप्ता, समस्त ईश्वरीय परिवार के सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment