Sidhi news:76 वे दिन लगातार रहा शिवसेना के साथ रेलवे पीड़ित किसान मजदूर का अनिश्चित आंदोलन

November 4, 2024, 6:02 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20241104 WA0018 News E 7 Live

sidhi news: शिवसेना इकाई के साथ ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित भूमिहीन परिवार मजदूर किसानों का लगातार 76वें दिन वीथिका भवन में अनिश्चितकालीन आंदोलन रहा जारी।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी लगातार आंदोलन जारी है जब तक स्थाई रूप से प्रशासन द्वारा इन भूमिहीन परिवारों का स्थाई पत्ता नहीं दे दिया जाता यूं ही यह आंदोलन जारी रहेगा वह पीड़ित परिवारों के क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे कार्य प्रभावित हेतु उग्र आंदोलन भी करना पड़े करेंगे लेकिन जब तक विस्थापन की प्रक्रिया नहीं पूरी हो जाती तब तक इन गरीबों का आशियाना किसी भी हालत में नहीं उजाड़ने देंगे

Sidhi news:प्रमुख रूप से शिवसेना शिवसेना संभाग संयोजक संत कुमार केवट,जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना आनंद साहू रामकुमार विश्वकर्मा छठी लाल विश्वकर्मा चंद्रिका रावत सहित सैकड़ो पीड़ित रहे मौजूद।

Exit mobile version