Sidhi news : 60 साल की बुजुर्ग व्यक्ति पर भालू ने ढाया कहर, किया लहूलुहान
Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के केशलार गांव मे आज गुरुवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार अपने घर से कुछ दूर पर जंगल में बकरी चराने के लिए एक वृद्ध गए हुए थे। जहां अचानक भालू ने झाड़ियां से निकालकर उनके ऊपर एक का एक हमला कर दिया जिसके बाद केशव प्रसाद रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन -फानन में भुईमाड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बुजुर्ग को भर्ती कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही यह घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन रेंज की बताई जा रही है। जहां भुइमाड़ क्षेत्र के केसलार के निवासी केशव प्रसाद रजक पिता काशीराम रजक उम्र 60 वर्ष के ऊपर भालू ने हमला कर दिया जिसकी वजह से उनका जबड़ा,गर्दन,सिर के साथ अन्य जगहों पर चोट आई है।