Sidhi news:मिलेट को बढ़ावा देने एवं महिला किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए एक और सार्थक प्रयास
Sidhi news:सीधी जिले के सिहावल ब्लाक में आजीविका मिशन के द्वारा सिंहदेव महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से सदस्य मोबिलाइजेशन एक डिजिटल कमोडिटी कलेक्शन सेन्टर खोलने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी श्री अंशुमन राज, जिला परियोजना प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मिलेट की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ मिलेट की खेती कर रहे किसानो को बेहतर मूल्य दिलाना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। साथ ही मिलेट एवं उससे बने उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके।
Sidhi news:इसके साथ ही विंध्य आहार ब्रांड के तहत कोदो, कुटकी एवं सांवा जैसे पोषक अनाजों को सीधी जिला मुख्यालय स्थिति आजीविका मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध कराने के लिए सिंहदेव महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।