Sidhi news:खेल, संस्कृति और सहभागिता का संगम,जुरी स्कूल में आनंद उत्सव ने बिखेरी खुशियाँ
Sidhi news:जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जुरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद उत्सव के तहत उत्साह और उमंग से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस आयोजन ने विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को एक साथ जोड़ते हुए खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामूहिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री ओमप्रकाश पाण्डेय रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलता है और उनमें टीमवर्क, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का निर्माण होता है। उन्होंने विद्यालय स्तर पर खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को नियमित रूप से प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
Sidhi news:इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, जनपद सदस्य कुसमी-मेडरा भानु प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत कोडार की सरपंच सीता सिंह, ग्राम पंचायत रौहाल के सरपंच सूर्य किरण सिंह, ग्राम पंचायत जुरी की सरपंच अनीता सिंह, उपसरपंच कालेश्वर प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनके साथ ही सचिन रंगदेव सिंह, जगजीवन सिंह, वंश गोपाल सिंह, दीनेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील खटिक, उदयवीर सिंह सहित तीनों पंचायतों के बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
आनंद उत्सव के अंतर्गत खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मा नृत्य, खो-खो, कबड्डी, एकल गीत तथा सामूहिक गीत जैसी प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैदान में तालियों और उत्साहवर्धन की गूंज से माहौल जीवंत बना रहा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप गिलास, कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आनंद, रचनात्मकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा, जिसमें आयोजक पूरी तरह सफल रहे।
