Sidhi news:सड़क पर मौत का खेल,ब्रेक फेल होते ही बाइक सवार गिरा, घायल ज्ञानेंद्र बहादुर को देर से पहुंची एंबुलेंस
Sidhi news : सीधी जिले के सदैनिहा गांव निवासी ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह बुधवार सुबह अचानक हुए सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे वे सामान लेने के लिए सदैनिहा से सीधी की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक का ब्रेक अचानक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि ज्ञानेंद्र बहादुर को हाथ, पैर, सीने, मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उनकी बहन रेवती सिंह ने बताया कि “भाई सामान लेने निकले थे, तभी हादसा हो गया। मुझे फोन पर खबर मिली तो हम भागकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां देखा कि उनकी हालत गंभीर है और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।”
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद घायल करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, तब जाकर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सुनील मिश्रा, जो घटना स्थल पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे परिजनों और ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई। अंततः उन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
इस पूरे मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। प्राथमिक जांच में यह एक साधारण सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है, जिसकी आगे जांच की जा रही है।