Sidhi news:सीधी (म.प्र.)। सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। ग्राम कतरी काडी में रहने वाली फूल कुमारी बैगा ने अपने लगभग 8 वर्षीय बेटे आशिक बैगा की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात की残忍ता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मां बच्चे को घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर पहाड़ पर ले गई और वहीं उसकी हत्या कर दी।
पड़ोसियों के अनुसार, फूल कुमारी बीते कई सालों से मानसिक रूप से असामान्य (Mentally Disturbed) बताई जा रही थी। उसकी दो बेटियां और एक बेटा था। 4 अक्टूबर की शाम से ही फूल कुमारी और उसका बेटा लापता थे, लेकिन किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया था कि इतना भयावह कदम उठाया जाएगा।
Sidhi news:5 अक्टूबर की दोपहर जब गांव के चरवाहे पशुओं को चराते हुए पहाड़ पर पहुंचे, तो वहां बच्चे का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत गांव आकर परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर फूल कुमारी की मां भी मौजूद थी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पंचनामा तैयार किया। रात अधिक होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिसे अगले दिन गुरुवार को कराया गया। इसके उपरांत आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को एक दिन बाद मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जमा किए और पूछताछ शुरू की है। प्रथमदृष्टया आसपास के ग्रामीणों ने महिला की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है। पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह भी जांच का विषय है कि महिला ने यह कदम मानसिक असंतुलन के कारण उठाया या उसके पीछे कोई अन्य वजह थी।
