Sidhi news:बहरी में बाईपास पाठक ढावा के सामने टैंकर और बाइक की हुई भिड़ंत
Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरी बाजार के पास बाईपास में लगभग 5:30 बजे टैंकर और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से बाइक सवार को गंभीर रूप से चौथाई जिसे इलाज करने के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया था। जहां रात 8 बजे उसने दम तोड़ दिया।
Sidhi news:मिली जानकारी के अनुसार सीधी से सिंगरौली की तरफ जा रहा टैंकर क्रमांक mp 53 ha 2225 ने बाइक क्रमांक mp 53 mm 1336 को टक्कर मार दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बाइक सवार को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी में रेफर कर दिया गया। जहाँ युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।.मृतक का नाम विकास यादव पिता रामपाल यादव निवासी ग्राम कुशियारी उम्र 28 साल है। वहीं पर टैंकर को बहरी थाने में जप्त तक कर लिया गया है तथा ड्राइवर मौके से फरार है।
Sidhi news:वही थाना प्रभारी बहरी राकेश सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की बहरी बाजार के बाईपास क्षेत्र के पाठक ढाबा के सामने एक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें से टैंकर और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
No Comment! Be the first one.