Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत देवनाढ नदी के पास आज रविवार के दिन शाम 5 बजे भीषण सड़क हादसे का 5 लोग शिकार हो गए हैं। दो बाइक की आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें सभी लोगों के घायल होने की खबर है।
Sidhi news:दरअसल ग्राम रिमारी से शिव मंदिर राम भजन साहू अपने भाई और अपनी पत्नी को बाइक में बैठ कर जा रहे थे। तभी सीधी से एक बाइक में दो लोग सवार होकर विपरीत दिशा की ओर जा रहे थे। जहां दोनों बाइक की आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आसपास के लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी में गंभीर हालत में भर्ती कराया है।
Sidhi news:अस्पताल में पदस्थ वार्ड बॉय सुनील पनिका ने जानकारी देते हुए बताया है कि घायलों में राम भजन साहू,सुमित्रा साहू एवं सचिन साहू है। इसके अलावा दो और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिनकी पहचान नहीं हो पाई है वह कुछ बोल नहीं रहे थे। मामले की जानकारी अस्पताल चौकी में दे दी गई है जहां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Sidhi news:सेमरिया चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो बाइकों की आपस में टक्कर थी जहां घायलों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कर दिया गया है सभी घायलों की पहचान की जा रही है।