Sidhi news:सीधी जिले की बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया स्कूल के पास आज शुक्रवार की शाम 4 बजे तेज रफ्तार बल्कर और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इसके बाद ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गए लेकिन उन्हें निकालते वक्त दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:टना उसे वक्त हुई जब तेज रफ्तार बल्कर वाहन सिंगरौली की तरफ जा रहा था। वही ऑटो सीधी की तरफ आ रहा था। जहां ऑटो और बल्कर वाहन की भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 6 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कर गया था जहां से संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी बहरी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया है वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली थी जिसमें घायलों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया था। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह सभी कहां के रहने वाले थे।