Sidhi news:सैकड़ों महिलाओं और बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
Sidhi news:”स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र कुशमी में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोडार आयुष्मान आरोग्य केन्द्र सहित गुडुआधार और 28 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता की देखरेख में हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सीता सिंह, प्रभारी डॉक्टर सृष्टि कुशवाहा, बीपीएम अरविन्द द्विवेदी, प्रभारी सीडीपीओ माया गोस्वामी, सीएचओ नम्रता सेन, एमटीएस सुभाष सोनी, क्षेत्रीय कार्यकर्ता सुंदर सिंह, एएनएम प्रियंका सिंह और रनिया साहू सहित आशा कार्यकर्ता रंगीता सिंह, मीना सिंह और जयंती यादव मौजूद रहीं। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पहुंचे।
महिलाओं और बच्चों को मिली प्रमुख सेवाएं
Sidhi news:शिविर में महिलाओं का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही खून की कमी (एनीमिया), टीबी तथा सिकल सेल से संबंधित बीमारियों की भी जांच की गई। गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण (ए.एन.सी. चेकअप) किया गया, वहीं बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
*पूरे कार्यक्रम पर निगरानी*
Sidhi news:वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। इस अवधि में कुसमी ब्लॉक की मेडिकल टीमें गांव-गांव जाकर शिविर आयोजित करेंगी। बीएमओ और बीपीएम ने कई उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
*ग्रामीणों ने की सराहना*
Sidhi news:वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य अभियान का स्वागत किया और कहा कि दूरस्थ अंचलों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सराहनीय पहल है। अब स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुँच रही हैं जिससे महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा।