Sidhi news:एनएच-39 पर ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने बचाई गोवंश की जान
सीधी/अर्जुननगर।
Sidhi news : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 जो शहडोल, अमरकंटक, रीवा और प्रयागराज को जोड़ता है, उस पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। ग्राम अर्जुननगर में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा बीच सड़क पर गड्ढा खोदा गया था, जिसमें अचानक एक गोवंश का बछड़ा गिर पड़ा। सुबह लगभग 3 बजे से यह बछड़ा गड्ढे और पाइप के भीतर फंसा रहा। करीब तीन घंटे तक स्थानीय लोग उसे बाहर निकालने की जद्दोजहद करते रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय आसपास कोई कर्मचारी या ठेकेदार मौजूद नहीं था। बछड़ा लगातार तड़पता रहा और कई बार पाइप के अंदर घुसने की कोशिश करता रहा, लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा था। अंततः ग्रामीण राजू सिंह, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर अथक प्रयासों से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीण राजू सिंह ने कहा कि “यह बछड़ा घंटों तक परेशान रहा, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। हमने मिलकर मेहनत की और आखिरकार इसे बचा लिया।”
इस घटना ने ठेकेदार की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है। सड़क के बीच खुले छोड़े गए इस गड्ढे से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर बचाव न होता तो न सिर्फ गोवंश की जान जाती, बल्कि किसी इंसान की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती थी।
मामले की जानकारी जब चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही है। “हमने मामले को संज्ञान में लिया है। ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा कि ऐसे स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। यदि लापरवाही पाई गई तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।”